LightBlog

Friday 17 July 2020

Factors of 48

                                                 Factors of 48


हैलो दोस्तो आज हम जानेगे की 48 के फैक्टर या कारक क्या होता है । क्योकि इनको लेकर बहुत सारे उलझन में पड़ जाते है । तो आइए जानते है48 के फैक्टर या कारक के बारे में ।

Factors of 48


फैक्टर (कारक) क्या है -ः दो संपूर्ण संख्य़ाओं को गुणा करने पर एक उत्पाद प्राप्त होता है (मिलता है) । संख्या जो हम गुणा करते है वह उत्पाद के कारक है । इसी को कारक कहते है ।

हमारे पास 48 के फैक्टर के बारे में आपके पास मौजूदा जानकारी है । हम आपके सामने 48 के कारक के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे । हम आपकोे बताएँ गे कि कैसे हम 48 के फैक्टर को कैसे खोजना है । हम आपको 48 के सभी फैक्टर प्रदान करते है कि कितने फैक्टर बनते है 48 के पास से और आपको हमारे जवाब की गणना करनी होगी ।

48 के कारक की परिभाषा के पूर्णाक ( धनात्मक और ऋणात्मक पूर्ण संख्या ) है जिन्हें आप समान रुप में विभाजित कर सकते है ।

48 के कारक को कैसे खोजे चूंकि 48 के कारक सभी संख्याएँ है जिन्हें आप समान रुप से 48 से विभाजित कर सकते है । यह देखने के लिए कौन से परिणाम एक समान भागफल में है । जब हमने ऐसा किया तो हमने पाया कि ये गणना एकसमान भागफल में हुई ः

48 *1 - 48
24*2 - 48
16*3 - 48
12*4 - 48
8*6   - 48
6×8   - 48
4*12 - 48
3*16 - 48
2*24 - 48
1*48 - 48


48 के पोजिटव फैक्टर इसलिए सभी संख्याएँ है जिन्हें हम सम संख्या में विभाजित करने के लिए (डिवाइडर) का उपयोग करते है ।
48 के कारकों में नकारात्मक संख्याएँ भी शामिल है इसलिए, 48 के सभी सकारात्मक कारकों को ऋणात्मक संख्याओं में परिवर्तित किया जा सकता है । 48 के नकारात्मक कारकों की सूची है -

-1,-2,-3,-4,-6,-8,-12,-16,-24, और -48 ये नकारात्मक कारकों की सूची है ।

48 के कारको में कितने कारक है । जब हमने सूची बद्ध किए जो हमने उपर लिखे है तो हमने 48 के कारकों को गिना , तो हमने पाया कि 48 के 10 सकारात्मक और 10 ही नकारात्मक कारक गिने गए है । इस तरह कुल संख्या 20 है ।


1 × 48
2 × 48
3 × 16
4 × 12
5 × 9.6
6 × 8


अगर हम नकारात्मक कारक की बात करें तो हम पाएगे कि 10 संक्या नकारात्मक है जो अस प्रकार से है ।

-1 ×  -48
-2 × -24
-3 × -16
-4 × -12
-8 × -6
-6 × -8
-12 × -4
-16 × -3
-24 × -2
-48 × -1

तो ये थे 48 के कारक या फैक्टर और हमने पाया कि 48 के फैक्टर में 10 सकारात्मक और 10 नकारात्मक संख्या है ।
और हमने ये भी पाया की 5 × 9.6 भी एक 48 का ही फैक्टर है परन्तु इसको माना नहीं गया है क्योकि इसमें उत्तर दशमलव में आया है लेकिन आया तो ये भी 48का ही एक कारक या फैक्टर है ।

तो बताए कि आपको हमारा सुझाव कैसा लगा । 

No comments:

Post a Comment

Adbox