LightBlog

Friday 17 July 2020

हरियाणा के विश्वविधालय

                              हरियाणा के विश्वविधालय 

           आज हम बात करते है हरियाणा के विश्वविधालय की ।

  1. राज्य के विश्वविधालय का एक कुलपति होता है राज्य का राज्यपाल ।
  2. जितनी भी LAW विश्विदालय होते है उनका चैयचमैन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होता है।


हरियाणा के विश्वविधालय  || University Of Haryana ||

  • कुरुक्षेत्र विश्विदालय -ः 
  1. इसकी स्थापना 1956 ई. में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कुरुक्षेत्र में की थी ।
  2. शुरुआत में इसमें सिर्फ एक विभाग संस्कृत विभाग हाेता था ।
  3. मिर्चपुर गाँव इसके किनारे है।
  4. यह हरियाणा का पहला विश्विधालय था ।
  • चौ. चरण सिंह विश्विधालय -ः 
  1. यह विश्विधालय 1970 ई. में बना था।
  2. इस विश्विधालय की स्थापना (हिसार) में की गई थी ।
  3. यह हरियाणा का दूसरा विश्विधालय बना ।
  4. इस यूनिवर्सिटी में चावल पर परशोद हुआ था ।
  5. चौ. चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री बने थे उनके नाम पर ही इस यूनिवर्शिटी का नाम रखा गया ।
  6. चौ. चरण सिंह ने कबी भी लोकसभा का सामना नहीं किया था ।

  • गुरु जम्भेशवर विज्ञान एंवम प्रोद्योगिकी यूनिवर्सिटी -ः
  1. यह यूनिवर्सिटी 1995 में बनी थी।
  2. गुरु जम्भेशवर को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है इसको बिशनोई जाति मानती है ।
  3. गुरु जम्भेशवर यूनिवर्सिटी का उद्घाटन चौ. भजनलाल ने किया था ।
  4. चौ. भजनलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे थे ।
  5. यह यूनिवर्सिटी हिसार में है।
  • चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी -ः 
  1. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2003 में की गई ।
  2. इसका नाम चौ. देवीलाल के नाम पर रखा गया था । चौ. देवीलाल को किंग मेकर कहा जाता है।
  3. इसको किसानों का मसीहा भी कहा जाता है ।
  4. चौ. देवीलाल वह स्वतंत्रता सेनानी थे जो हरियाणा के मुक्यमंत्री बने ।
  5. यह यूनिवर्सुटी सिरसा में है।
  • भगतफूल सिंह महिला विश्विधालय -ः
  1. यह विश्विधालय 2006 में बनी ।
  2. यह उत्तर भारत का प्रथम महिला विश्विधालय बना ।
  3. यहां से मानुषी छिल्लर मेडिकल की छात्रा है।
  4. बालिका वर्ष भी हमने 2006 में ही मनाया था .
  5. यह विश्विधालय खानपुर ( सोनीपत) में है।
  • महिर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी -ः यह यूनिवर्सिटी 1976 में बनी थी । यह रोहतक में है
  • दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी -ः यह यूनिवर्सिटी 1987 में बनी थी । यह मुरथल (सोनीपत) में है ।
  • भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी -ः यह  यूनिवर्सिटी 2008 में बनी थी । यह रोहतक में है।
  • केन्द्रीय विश्विदालय -ः यह यूनिवर्सिटी 2009 में बनी थी । यह जयन्तपाली ( महेन्द्रगढ़) में है ।
  • ओपी. जिन्दल यूनिवर्सिटी -ः यह यूनिवर्सिटी2009 में बनी थी। यह सोनीपत में है।
  • जगदीश चन्द्र बशु यूनिवर्सिटी -ः यह यूनिवर्सिटी 2009 में बनी थी । यह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में है।
  • लाला लाजपतराय पशु विश्विधालय -ः यह यूनिवर्सिटी 2010 में बनी थी । यह यूनिवर्सिटी हिसार  में है।
  • इन्दिरा गाँधी यूनिवर्सिटी -ः यह यूनिवर्सिटी 2013 में बनी थी। यह यूनिवर्सिटी मीरपुर (रेवाड़ी ) में है ।
  • चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी -ः यह यूनिवर्सिटी 2014 में बनी थी । यह यूनिवर्सिटी भिवानी में है ।



No comments:

Post a Comment

Adbox